भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में 34 वर्षीय आरती निर्मलकर उर्फ भारती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरती अपने लिव-इन पार्टनर तुलाराम बंजारे (33) के साथ पिछले 4-5 महीने से कोसानगर में रह रही थी।
5 दिसंबर 2025 की शाम दोनों ने शराब पार्टी की। पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्साए तुलाराम ने आरती को थप्पड़ मारा, गला दबाया और सिर दीवार पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद तुलाराम ने शव को प्लास्टिक की बोरी में बांधकर पैक किया। इसके बाद उसने अपने भाई गोवर्धन प्रसाद बंजारे और ऑटो ड्राइवर दोस्त शक्ति भौयर की मदद ली। आरोपी शहर में ऑटो में शव लेकर घूमते रहे और तड़के 3 बजे चंद्रा-मौर्या अंडर ब्रिज के पास नाली में फेंक दिया।
पुलिस जांच में पता चला कि आरती दो बार शादी कर चुकी थी और दोनों पति को छोड़ चुकी थी। शराब और तंबाकू की आदत के कारण वह अक्सर विवाद करती थी। तुलाराम ने पुलिस को बताया कि आरती अक्सर उसके पैसों से शराब खरीदती और नशे में बेकाबू हो जाती थी, जिससे कई बार झगड़ा हो जाता था।
आरती की लाश 13 दिसंबर को बरामद हुई। पुलिस ने पहचान उसके हाथ में बने टैटू और परिचितों की जानकारी से की। आरोपी तुलाराम और उसके सहयोगियों को 18 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का कहना है कि हत्या के 8 दिन तक शव नाली में पड़ा रहा, लेकिन किसी ने नोटिस नहीं लिया क्योंकि वह इलाका चहल-पहल वाला था और आसपास कुत्तों की संख्या अधिक थी। मामला सुपेला थाना इलाके का है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।
