रायपुर। आबकारी विभाग ने तिल्दा और खरोरा क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की। सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और प्रभारी उपायुक्त आबकारी रायपुर राजेश शर्मा के निर्देश में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
वार्ड क्रमांक 09, गांधी वार्ड पुरानी बस्ती तिल्दा निवासी नंदकुमार धृतलहरे के घर से 42 नग पाव देशी मदिरा मसाला (शोले) बरामद की गई। इसी तरह, ग्राम बुड़ेनी थाना खरोरा निवासी प्रकाश पारधी के घर से 44 नग पाव देशी मदिरा मसाला (सवा शेरा) जब्त की गई। कुल मिलाकर 15.48 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराओं 34(2) एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया।
साथ ही तिल्दा-खरोरा क्षेत्र में ओवररेटिंग की शिकायत पर शासकीय मदिरा दुकान टंडवा में जांच की गई। जांच में निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर मदिरा बेचते पाए जाने पर करण रात्रे के खिलाफ धारा 39(ग) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें तत्काल सेवा से पृथक कर दिया गया।
आबकारी विभाग ने आम जनता से अपील की है कि अवैध मदिरा और ओवररेटिंग से संबंधित शिकायतें तुरंत विभाग को सूचित करें। इस कार्रवाई के तहत आबकारी उपनिरीक्षक मेधा मिश्रा और सिल्विया सुमन ने पंजीयन किया।
