माइनिंग फर्म से 1.29 करोड़ का चूना पत्थर खरीदकर नहीं किया भुगतान, केस दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बड़ा आर्थिक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। माइनिंग फर्म से चूना पत्थर खरीदने के बाद 1.29 करोड़ रुपए का भुगतान न करने पर पुलिस ने 420 (धोखाधड़ी) का केस दर्ज किया है। यह मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, वृंदावन सोसायटी, अमलीडीह निवासी रवि नंदी (62) बीआरके माइनर एंड डेवलपर नामक खनिज खनन फर्म के संचालक हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रकाश चंद राय नामक व्यक्ति ने उनसे 28 फरवरी 2023 से 24 जून 2024 के बीच चूना पत्थर खरीदा था।

इस दौरान कुल 1,29,00,301 रुपए की सामग्री खरीदी गई, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद आज तक एक भी पैसा भुगतान नहीं किया गया। लगभग 10 महीने बीत जाने के बाद भी भुगतान न मिलने पर रवि नंदी ने सरस्वती नगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और आरोपी से जल्द पूछताछ की जाएगी। व्यापारिक लेन-देन में इस तरह की धोखाधड़ी को लेकर व्यापारियों में भी नाराजगी है। कारोबारी वर्ग ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे मामलों पर रोक लगाई जा सके।

Exit mobile version