आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, मवेशी बेचने गया व्यक्ति आया चपेट में, मौत

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले से आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। मवेशी बेचने बाजार आए एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के झाबर गांव का है।

जानकारी के मुताबिक भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली है, प्रदेश के कई जिलों में तेज गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। पेंड्रा में भी आज मौसम में बदलाव देखने को मिला। इसी दौरान गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं गंभीर रुप से झुलसे व्यक्तियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Exit mobile version