कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के डोमाडीह गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाई आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। घटना उस वक्त हुई जब दोनों तालाब के पास मछली पकड़ने में जुटे थे। एक भाई की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दूसरा खतरे से बाहर है।
52 वर्षीय राम सिंह बिंझवार और 49 वर्षीय धरम सिंह बिंझवार गांव के पास स्थित तालाब में मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया और हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। जान बचाने के लिए दोनों तालाब से बाहर निकले और एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी उन पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों झुलस गए।
आईसीयू में भर्ती, परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर राम सिंह को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति चिंताजनक है, वहीं धरम सिंह की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बदला मौसम बना मुसीबत
राम सिंह के दामाद रामनारायण बिंझवार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में मौसम लगातार बदल रहा है। कभी हल्की बारिश तो कभी तेज बिजली कड़कने से ग्रामीणों और किसानों की चिंता बढ़ गई है। नकटी खार निवासी किसान अजीत दास महंत ने बताया कि अचानक हो रही बारिश से उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। मौसम की अनिश्चितता से उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।