Chhattisgarh में इस तारीख को हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

रायपुर। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ऊपर 8 फरवरी को एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बनने की संभावना है, इसके प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आने की संभावना है। इसके कारण प्रदेश के मौसम में 9 फरवरी से परिवर्तन होने की संभावना है।

Chhattisgarh: गृहमंत्री ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा, चिटफंड कंपनियों पर लगातार कार्रवाई जारी, प्रदेश में नक्सली घटनाओं में आई कमी, 1199 माओवादी आत्मसमर्पण कर सामाज के मुख्य धारा से जुड़े

प्रदेश में 9 फरवरी के देर शाम या रात्रि से तथा 10 फरवरी का हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 9 फरवरी को सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में तथा 10 फरवरी को सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग तथा दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तरी भाग में स्थित जिलों में 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।

Exit mobile version