जादू टोना के शक में हत्या करने वाले आरोपियों को आजीवन जेल

दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में जादू टोना के शाक में हत्या करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने आजीवन जेल में रहने का निर्देश दिया है। पुलिस के अनुसार 5 जुलाई 2023 को एक हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

प्रार्थी बोटी कवासी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके छोटे भाई, सुक्को कवासी (48 वर्ष) की 04 जुलाई 2023 की रात जादू टोना के शक में मासा मरकाम और गंगा कवासी ने करकापारा, गुडसे में टंगिया और धारदार कटरी से गला रेतकर हत्या कर दी थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कटेकल्याण में मर्ग और हत्या का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के नेतृत्व में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से पूछताछ करने पर हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए। आरोपी मासा मरकाम और गंगा कवासी के खिलाफ आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई गई। यह फैसला माननीय सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा द्वारा 01 फरवरी 2025 को दिया गया। इस मामले की विवेचना निरीक्षक अर्जुन पटेल द्वारा की गई, जिसमें सउनि जय मंगल श्यामले, सुनील एक्का, आरक्षक हीरालाल कवासी, गिरधारीलाल नेताम, सुधीर एक्का, सत्यवान राही और कन्हैया लाल यादव का भी योगदान रहा।

Exit mobile version