मोगरा बीट में मिला तेंदुए का शव, वन विभाग ने किया घटनास्थल का मुआयना, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के वन परिक्षेत्र छुरा के मोगरा बीट में एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला …सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया…वहां मौजूद वन विभाग की टीम मृत तेंदुए के शव को लेकर छुरा मुख्यालय वन विभाग लाया गया.जहां डीएफओ व रेंजर और वन विभाग के अधिकारी व डाक्टरों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर मृत तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया।

Exit mobile version