कृषि उपज मंडी के पेड़ पर दिखा तेंदुआ…देखिए वीडियो

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। नगर मुख्यालय छुरा नगर में तेंदुआ पहुंचा है। आज दोपहर नगर से लगे कृषि उपज मंडी के पेड़ में तेंदुआ दिखा। बता दें कि कृषि उपज मंडी रिहायशी इलाके से लगा हुआ है। छुरा ब्लॉक अंतर्गत कई गांवों में तेंदुआ दिखने की खबर लगातार सामने आ रही है। बता दें कि दो दिसंबर को एक चार वर्षीय बच्ची पर तेंदुआ ने हमला किया था। बच्ची का रायपुर में इलाज चल रहा है। वन विभाग की टीम मानिटरिंग में लगी हुई है, लेकिन वन विभाग को और भी सक्रियता की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों के आने जाने वाले स्कुली बच्चों में भय का माहौल है।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Video-2023-12-07-at-14.10.52.mp4
Exit mobile version