रायपुर। रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी। बजट सत्र को ध्यान में रखकर भाजपा विधायक दल के नेता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह बैठक बुलाई है। पांच फरवरी से राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इसके पहले भाजपा के विधायकों के बीच बैठक में विपक्ष को घेरने के लिए रणनीति तय होगी। सत्र में मुख्य बजट का प्राकलन भी पेश किया जाएगा। विधानसभा सत्र में गोधन न्याय योजना पर कई सवाल पूछे जाएंगे।
भाजपा कार्यालय में आज विधायक दल की बैठक
