शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र जहां एक ग्रामीण की मौत का कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल मामला मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है घटना के संबंध में पुलिस और परिजनों के मुताबिक ग्राम परपटिया के ढोलपखना निवासी 50 वर्षीय सुंदर मझवार पड़ोसी ग्राम पनही पखना में खेत की ओर गया था। खेत का निरीक्षण करने के बाद अचानक उसने बगल में स्थित एक बड़े साल वृक्ष को काटने की योजना बना टांगी से काटना शुरू कर दिया। पेड़ का तना काफी मोटा था, जिससे आधा काटने के बाद वह थककर विश्राम करने के लिए उसी पेड़ के नीचे छांव में लेट गया, इसी बीच हवा चलने लगी और पेड़ उसके ऊपर ही गिर गया। मोटे तने के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जब काफी देर बाद भी वह लौटकर घर नहीं पहुंचा, तब परिजन मौके पर पहुंचे तो नजारा देख चौंक गए और पेड़आधा कटे होने का निशान देख माजरा समझने में देर नहीं लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पंचनामा के बाद पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
जिस पेड़ को काट रहा था ग्रामीण…वहीं बना उसकी मौत की वजह..जानिए क्या है पूरा मामला
