CG में रामायण के किरदार में नेता…सीएम साय राम…तो भूपेश बघेल को बनाया रावण…कांग्रेस की प्रतिक्रिया-मुख्यमंत्री जी आप भगवान नहीं हो सकते
Khabar Chhattisii Media
रायपुर। भाजपा ने रामायण के किरदारों का उल्लेख करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी किया है..जिसमें भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को रामायण के किरदार में दिखाया गया है। रामायण के पोस्टर में भूपेश बघेल को रावण तो सीएम साय को राम बताया गया है। इस पोस्टर के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल आ गया। कांग्रेस नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। फेसबुक पोस्ट कर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। और कहा कि माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है. मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते. हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएँ आहत कर रहे हैं.