रायपुर कोर्ट में वकीलों ने बदमाश की जमकर पिटाई, पुलिस के हवाले किया

रायपुर। राजधानी रायपुर के कोर्ट परिसर में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब पेशी के लिए लाया गया एक बदमाश वकील को चाकू दिखाकर धमकाने लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां मौजूद वकील उग्र हो गए और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को वकीलों से छुड़ाया और सुरक्षित जेल रवाना किया।

पूर्व में भी वकीलों के साथ हो चुकी घटना

घटना का संबंध खमतराई इलाके से है। जनवरी माह में आरोपी अजय सिंह ने शिवानंद नगर, खमतराई निवासी मनोज कुमार सिंह और उनके पड़ोसी एडवोकेट दीर्घेश कुमार शर्मा पर जानलेवा हमला किया था। मनोज और दीर्घेश मंदिर में पूजा कर रहे थे, तभी अजय वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। उसने एडवोकेट दीर्घेश के गाल पर पत्थर से वार किया और मनोज को भी पत्थर से मारने की कोशिश की।

हमले के बाद मनोज और दीर्घेश घर लौटने लगे, लेकिन 50 मीटर दूर ही अजय फिर दौड़ता हुआ आया और जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से मनोज पर वार किया। मनोज झुक गए, जिससे वार चूक गया, लेकिन मोहल्ले के सोनू शर्मा, आयुष शर्मा और शानदार हैदर को बचाने पहुंचे तो उन पर भी उसने हमला किया। इस घटना की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शुक्रवार को पेशी के दौरान वकीलों ने इसी आरोपी को पहचान कर कोर्ट परिसर में पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया।

Exit mobile version