लाॅरेंस बिश्नोई गैंग शूटर की रायपुर में एंट्री, 4 गिरफ्तार, रायपुर के बड़े व्यापारी की करने आए थे हत्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने कुख्यात गैंग के चार शुटरों को रायपुर और राजस्थान से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी राजधानी रायपुर में एक बड़े कारोबारी के द्वारा पैसे नहीं देने पर उसकी हत्या करने के इरादे से आये हुए थे। 3 दिन तक तक चले ऑपरेशन के बाद चार अंतर्राज्यीय शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। आरापियों के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। 

लेकिन उनकी प्लानिंग पूरी होने से पहले ही पुलिस ने चारों को पकड़ लिया। ये चारों शूटर झारखंड के कुख्यात गैंग अमन साहू के गुर्गे है। बाॅलीबुड एक्टर सलमान खान के घर भी इसी गैंग के लोगों ने फायरिंग करवाई थी। पकड़े गये शूटर्स अमन साहू और लाॅरेंस बिश्नोई के कहने पर टार्गेट को अंजाम देते थे। वर्तमान में अमन साहू के गैंग को झारखंड निवासी मयंक सिंह मलेशिया में बैठकर ऑपरेट कर रहा है।

Exit mobile version