दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। प्रदेश सरकार की योजना छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हो गया है । जिसको लेकर प्रदेशभर में जिला मुख्यालय में धूमधाम से इसका शुभारंभ किया गया। बेमेतरा जिले में जिला प्रशासन सरकार की इस योजना को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं । इसका आरोप हम नहीं बल्कि कांग्रेसी नेता ही लगाते नजर आ रहे हैं दरअसल बेमेतरा जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारी को मुख्य अतिथि बनाया गया था। जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा न तो कोई कार्ड छपा था, न ही कोई प्रचार-प्रसार किया गया। आलम यह रहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा और भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंच पाए ।
जिला प्रशासन कार्यक्रम को लेकर कितने गंभीर हैं इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के कलेक्टर पी एस एल्मा , पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा कार्यक्रम से नदारद रहे।