‘हाइपर क्लब’ में देर रात पार्टी, पुलिस ने छापा मारकर किया सील

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थानाक्षेत्र में पुलिस ने शनिवार देर रात ‘हाइपर क्लब’ में छापा मारा। पुलिस को सूचना मिली थी कि रात 12 बजे के बाद भी क्लब में किसी गौरान नामक युवक की जन्मदिन पार्टी चल रही है।

यह पार्टी नियमों के खिलाफ देर रात तक जारी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो क्लब के अंदर शराब के साथ तेज म्यूजिक पर डांस चल रहा था। युवक-युवतियां भद्दे और भड़किले कपड़ों में नाच रहे थे। हैरानी की बात यह रही कि पार्टी में कुछ नाबालिग लड़के-लड़कियां भी शामिल थे, जो शराब और शोर-शराबे के माहौल में मौजूद थे।

क्लब को तत्काल किया गया बंद

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल पार्टी रुकवाई और क्लब को बंद करा दिया। क्लब संचालकों को नियमों का पालन नहीं करने के लिए कड़ी चेतावनी दी गई है। पुलिस अब क्लब की निगरानी बढ़ा रही है और नाबालिगों की उपस्थिति को लेकर भी जांच कर रही है। इस कार्रवाई से शहर के अन्य नाइट क्लब और आयोजकों को भी सख्त संदेश गया है कि नियमों की अनदेखी पर अब सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी।

Exit mobile version