नितिन@रायगढ़। शहर के थाना चक्रधर नगर क्षेत्र अंतर्गत मुंबई हावड़ा रेल लाइन क्रासिंग में देर रात एक हादसा हुआ।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जितेन यादव उम्र 27 चक्रधर नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास चावला गली में रहने वाला युवक नशे की हालत में फाटक पार कर रहा था। इसी दौरान डाउन लाइन से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन से वो टकरा कर दूर जा छिटका । घटना रात 11 बजे घटित हुई। हादसे युवक की मौके पर मौत हो गई।मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है।