लाल किले की सुरक्षा में चूक, डमी बम नहीं पहचान पाए पुलिसकर्मी; 7 सस्पेंड

दिल्ली। दिल्ली के लाल किले में स्वतंत्रता दिवस की मॉक-ड्रिल के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। 2 अगस्त को हुई इस घटना में स्पेशल सेल की टीम सादे कपड़ों में डमी बम के साथ लाल किले में दाखिल हुई, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी नकली बम का पता नहीं लगा सके। इस लापरवाही के चलते एक हेड कॉन्स्टेबल और छह कॉन्स्टेबल सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत हर दिन मॉक-ड्रिल कर रही है। लाल किला इस दिन मुख्य आयोजन स्थल होता है, जहां प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं और राष्ट्र को संबोधित करते हैं। इस वजह से यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं। दिल्ली पुलिस ने 2 से 16 अगस्त तक लाल किले को नो-फ्लाई जोन घोषित किया है।

इस दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडर, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट जैसे सभी उड़ने वाले उपकरणों पर रोक रहेगी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के स्निफर डॉग्स को भी विशेष ट्रेनिंग दी है, जिससे वे विस्फोटक मिलने पर भौंकने के बजाय शांत प्रतिक्रिया देंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस बार 12वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करेंगे। उन्होंने भाषण के लिए जनता से सुझाव भी मांगे हैं। पिछली बार उन्होंने 103 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया था। इस बार के भाषण की थीम भी देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Exit mobile version