बूढ़ातालाब पाथ वे बाउंड्रीवाल के नीचे जमीन धसकी, महापौर एजाज ढेबर ने सम्बंधित अभियन्ता को नोटिस और तत्काल मरम्मत कराने के दिये निर्देश           

                                                             

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर के  पाथवे बाउंड्रीवाल का प्रत्यक्ष अवलोकन जनशिकायत मिलते ही किया. स्थल में बाउंड्रीवाल के नीचे की जमीन धसकी हुई मिली, इसे लेकर स्थल पर महापौर एजाज ढेबर ने गहन अप्रसन्नता व्यक्त की है एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्य से सम्बंधित प्रभारी अधिकारी को कार्य के अनुबंधित ठेकेदार को काली सूची में डालने एवं सम्बंधित अभियन्ता को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगे जाने की कार्यवाही तत्काल नियमानुसार सक्षम स्वीकृति लेकर करने के निर्देश दिये हैं. महापौर  ने स्थल पर तत्काल आवश्यक सुधार एवं मरम्मत कार्य करवाना सुनिश्चित करवाने को निर्देशित किया है, ताकि किसी भी प्रकार से स्थल में सड़क या वाहन दुर्घटना का आशंका ना रहने पाये.

Exit mobile version