दो पक्षों के बीच जमीन विवाद, जेसीबी मशीन में लगाई आग, केस दर्ज

बिपत सारथी@पेंड्रा। जिले में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में जेसीबी मशीन में आग लगाई गई है। घटना में जेसीबी मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जेसीबी मालिक की तरफ से जेसीबी किराए में लेने वाले ने गौरेला थाने शिकायत दर्ज कराई हैं। गौरेला के नेवरी नवापारा क़े रहने वाले द्वारिका प्रसाद राठौर और कुशल राठौर क़े बीच जमीन का विवाद चल रहा था। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया।

Exit mobile version