‘आपका ATM एक्टिवेट करना है ‘…ओटीपी बताने के बाद महिला के खाते से उड़े लाखों रुपए..शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला

रायपुर। राजधानी रायपुर में नए एटीएम कार्ड के एक्टिवेट करने के बहाने बुजुर्ग महिला से लाखों की ठगी हुई है। घटना 6 महीने पहले की हैं, लेकिन महिला ने इस मामले में 9 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई, महिला की शिकायत पर धारा 420 के तहत मामला देर कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पामग्रो मारुति रेसीडेंसी अमलीडीह निवासी निशा कांति सालनी (69) को 15 अप्रैल की आधी रात एक फोन कॉल आया। सामने से एक व्यक्ति ने कहा कि आपका नया ATM कार्ड जारी हुआ है। उसे एक्टिवेट करने के लिए आपके पास एक ओटीपी आयेगा। जैसे ही सामने से महिला के मोबाइल में ओटीपी नंबर आया। महिला ने तुरंत इसे अज्ञात व्यक्ति को बता दिया। जिसके बाद निशा के अकाउंट से 3.41 लाख कट गए। जिसकी भनक महिला को 9 नवंबर 2024 को हुई। जिसकी शिकायत लेकर महिला तत्काल थाने पहुँची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

Exit mobile version