लखीमपुर खीरी। (Lakhimpur Violence) उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में पिछले रविवार को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत के मामले में पुलिस की अपराध शाखा ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र उर्फ मोनू को 6 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। (Lakhimpur Violence) इस दौरान पुलिस आशीष मिश्रा के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई,आशीष का फोन भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आशीष शनिवार सुबह 10: 35 बजे क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के सामने पेश हुआ था। वह स्कूटी से पुलिस लाइन पहुंचा और मीडियाकर्मियों को चकमा देते हुये पिछले गेट से प्रवेश कर गया। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने सुबह 11 बजे उससे पूछताछ शुरू कर दी।
IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मनोज कुमार पिंगुआ, आर.प्रसन्ना महासचिव, नए पदाधिकारियों की घोषणा
(Lakhimpur Violence) क्राइम ब्रांच की टीम करीब साढ़े छह घंटे से आरोपी आशीष मिश्र से पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक कुछ दस्तावेजों को लेकर जांच अधिकारी संतुष्ट नहीं थे, उसको जस्टिफाई करने के लिए आशीष मिश्र अपने बचाव में कुछ वीडियोज दिखाया है। हंगामा न हो इसके लिए बाहर से फोर्स बुलाई गई है।