लफ़ीनखुर्द गांव में छावनी तब्दील, दो समुदाय के बीच जमीन को लेकर विवाद, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

मनीष सरवैया@महासमुंद। शहर से 7 किलो मीटर दूर ग्राम लफ़ीनखुर्द छावनी बन गया है। गांव के दो समुदाय के बीच जमीन को लेकर विवाद हो रहा है। जिला पुलिस के आला अधिकारी और राजस्व विभाग के आला अधिकारी गांव में डटे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक महासमुंद से लगभग 7 किलो मीटर दूर लाफिंनखुर्द में राजस्व नक्शे की त्रुटि के चलती गांव के ही दो समुदाय के बीच भारी विवाद हो गया है। विवाद के चलते गांव में बलवा की आशंका भी बनी हुई है। मामले की भनक लगते ही जिला पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। पुलिस विभाग के सैकड़ों सिपाही और आला अधिकारी राजस्व विभाग के एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी गांव में डटे हुए। ग्रामीणों का कहना है कि एक समुदाय के द्वारा वर्तमान घास जमीन पर अपने धर्म गुरु की स्तंभ आज लगा दिया गया है जिसका विरोध वहां के दूसरे समुदाय के लोगों कर रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंच गई और मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है। ग्राम के पटवारी ने बताया कि जिस जमीन पर एक समुदाय ने अपने धर्म गुरु का स्तंभ गड़ा दिया है वह जमीन पुराने राजस्व रिकॉर्ड में पांच व्यक्तियों के नाम से जमीन बताई जा रही है।

Exit mobile version