राइस मील में कार्य करते समय मजदूर की मौत, परिजनों ने राइस मिलर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप

अंकित सोनी@सूरजपुर। राइस मील में कार्य करते समय मजदूर की मौत हो गई। मजदूर ट्रक में चावल का बोरा लोड कर रहा था । मजदूर बोरे सहित ट्रक के ऊपर से नीचे आ गिरा।

जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर के परिजन राइस मिलर पर आरोप लापवाही का लगा रहे हैं । विकास इंडस्टीज में यह हादसा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। अजबनगर इलाके की घटना है।

इस खबर पर अपडेट जारी

Exit mobile version