बिलासपुर। शहर के चकरभाठा थाना क्षेत्र के धमनी चौक स्थित फ्लाई ऐश ब्रिक्स ईंट भट्ठे में एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान तुलसी रजक निवासी ग्राम भंवर मोहरा, जिला कोरबा के रूप में हुई है, जो ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था और वहीं के लेबर रूम में रहता था।
मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च को वह घर जाने की बात कहकर सहकर्मी पार्वती केवट की साइकिल लेकर निकला था और 26 मार्च की रात लौट आया था। 27 मार्च की सुबह जब पार्वती का बेटा अपनी साइकिल लेने उसके कमरे में पहुंचा, तो उसने तुलसी को पंखे की कुंडी से गमछे के सहारे लटका पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। चकरभाठा पुलिस मामले में जांच कर रही है। संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है।