जुनेजा ने निकाय चुनाव की हार का ठीकरा फोड़ा बैज पर, कार्यशैली पर उठाए सवाल

 रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस में अंर्तकलह जारी है। विवादों के बीच पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस हार के लिए पार्टी संगठन को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

पूर्व विधायक जुनेजा ने कहा कि कांग्रेस नहीं, बल्कि मौजूदा संगठन चुनाव हारा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्दलीय प्रत्याशियों को समायोजित करने में पार्टी पूरी तरह विफल रही। “पोलिंग खत्म होने के बाद 18 लोगों को प्रवेश दिया गया, यह किसके कहने पर हुआ?” जुनेजा ने यह सवाल उठाते हुए इस फैसले को हार की बड़ी वजह बताया।

दीपक बैज पर निशाना, संगठन में बदलाव की मांग

उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “न तो उन्होंने संगठन पर पकड़ बनाई, न ही कोई ठोस काम किया। उनकी कार्यप्रणाली से कोई भी खुश नहीं है।” जुनेजा ने मांग की कि संगठन में तुरंत बदलाव किया जाए और नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो। 

पूर्व विधायक ने कहा कि चार चुनावों में हार के बावजूद पद से चिपके रहना शर्मनाक है। उन्होंने कहा, “नैतिकता नाम की भी कोई चीज होती है, दीपक बैज को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।”

खरीद-फरोख्त की जांच की उम्मीद

जुनेजा ने बताया कि उन्होंने संगठन में संभावित खरीद-फरोख्त की जांच की मांग को लेकर पत्र लिखा है और उम्मीद जताई कि इस पर निष्पक्ष जांच होगी। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए संगठन में बड़े बदलाव की जरूरत है और यह काम जल्द से जल्द होना चाहिए।

Exit mobile version