चीन से लेकर जापान तक बढ़े कोविड के मामले, भारत में हालात का जायज़ा लेंगे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

नई दिल्ली। जापान , दक्षिण कोरिया, ब्राज़ील, चीन और अमेरिका में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद भारत में भी सतर्कता बढ़ गई है.

आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया महामारी के हालात का जायज़ा लेंगे.आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बुधवार को सुबह 11 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय हालात का जायज़ा लेंगे.

इससे पहले दूसरे देशों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय हेल्थ सेक्रेटरी ने जिनोम सिक्वेंसिंग को बढ़ाने के आदेश दिए थे.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से कहा, “जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राज़ील और चीन में अचानक बढ़े मामलों को देखते हुए पॉज़िटिव मामलों की जिनोम सिक्वेंसिंग को बढ़ाना ज़रूरी हो गया है ताकि वेरिएंट को ट्रैक किया जा सके.”

हेल्थ सेक्रेटरी ने लिखा, “सभी राज्यों से अनुरोध है कि वो सुनिश्चित करें कि जहां तक मुमकिन हो सभी हर दिन सभी पॉज़िटिव केस के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग लैबों में भेजा जाए, जो अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं.”

Exit mobile version