कोटा। राजस्थान के कोटा में एक बार फिर छात्र के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. छात्र यूपी के महाराजगंज जनपद का निवासी था. इस वर्ष ये खुदकुशी का 26वां मामला बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने खुदकुशी कर ली. उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद का रहने वाला 12वीं पास ये छात्र कोटा में नीट की तैयारी कर रहा था. मृतक की पहचान 20 साल के मोहम्मद तनवीर के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि वह एक साल से कोटा में रहकर सेल्फ स्टडी कर रहा था. तनवीर कोटा में अपने पिता और बहन के साथ रहता था. जिस वक्त ये घटना हुई, उस समय तनवीर की बहन भी घर पर मौजूद थी.