कोरिया। (Koreya) थूक पॉलिटिक्स को लेकर अब राज्यमंत्री गुलाब कमरो का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है। गुलाब कमरो ने कहॉ अगर इनकी थूक में इतनी शक्ति है, तो वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मंडल में भी एक थूक उधर भी जाना चाहिए। (Koreya) ताकि उधर भी मंत्री मंडल भसक जाए और देश मे महंगाई कम हो जाए। (Koreya) बता दें कि गुलाब कमरो भरतपुर सोनहत से आदिवासी विधायक है।
Koreya: विधायक गुलाब कमरो ने कहा- अगर इनकी थूक में है इतनी शक्ति, तो उधर भी जाना चाहिए
