संजय गुप्ता@कोरिया। (Koreya) बैकुंठपुर के रामपुर में भूमि खरीदी बिक्री के मामले में पुलिस ने जिले के तत्कालीन रिटायर्ड अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। जिला मुख्यालय में भूमि खरीदी बिक्री के इस मामले में मां वैष्णव एसोसिएट्स को लाभ पहुंचाने का आरोप है। (Koreya) पुलिस ने रिटायर अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
Chhattisgarh: 135 आरक्षक और प्रधान आरक्षकों का तबादला, एसएसपी ने जारी किया आदेश, देखिए सूची
आदिवासी महिला की जमीन गैर आदिवासी को बेचा
(Koreya) मामला 2014 का बताया जा रहा है, जिसमें आदिवासी महिला की जमीन को गैर आदिवासी व्यक्ति को बेचने का कार्य किया गया था। एडमंड लकड़ा को आज सुबह अम्बिकापुर से गिरफ्तार किया गया है। जहां सिटी कोतवाली बैकुण्ठपुर की पुलिस टीम गई हुई थी। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल मौके पर मौजूद रहे।
कोरिया एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
बता दें कि यह कार्रवाई कोरिया पुलिस कप्तान के निर्देश पर की गई है। माना जा रहा है कि इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।