संजय गुप्ता@बैकुंठपुर। (Koreya) जिले में हाथी प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर और एसपी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि 13 दिनों से इलाके में 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों ने कई मकान, फसलों और मवेशियों को नुकसान पहुंचाया है।
(Koreya) जिसके निरीक्षण के लिए कलेक्टर और एसपी खड़गवां के जरौंधा इलाके पहुंचे। इस दौरान कोरिया वनमंडल के डीएफओ भी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की है। साथ ही प्रभावित ग्रामीणों को रुकवाने को लेकर स्कूल का निरीक्षण किया है।
(Koreya) गौरतलब है कि जिले के देवाडांड के बिरनीडांड की सीमा से सटे कटघोरा वनमंडल में दीवाली की रात से 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इधर हाथियों के दल की दस्तक की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को जंगल ना जाने की नसीहत दी है। लेकिन गजराज की दस्तक सुनकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल था।