कोरिया। (Koreya) जिले के मनेन्द्रगढ़-नदीपार स्थित अहमद कालोनी स्थित फार्म हाउस में आग लग गई। हवा को झोंको की वजह से आग और फैल रही है। लोगों की सूचना पर आग बुझाने के लिए दमकल की टीम मौके पर पहुंची है। (Koreya) किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।
Koreya: फार्म हाउस में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद, किसी प्रकार की जनहानि नहीं
