Koreya: चोरी के 7 बाइक बरामद, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा, अब पहुंचा जेल के सालाखों के पीछे

संजय गुप्ता@कोरिया। (Koreya) जिले के मनेन्द्रगढ़ में बाइक चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक आरोपी से चोरी की सात बाइक हुई बरामद।

(Koreya) प्रार्थी देवनारायण सिंह ने पुलिस से शिकायत में बताया कि 3 जनवरी को वह मनेन्द्रगढ बाजार काम से आया था। (Koreya) उसकी एचएफएस डिलक्स मोटर क्रमांक सीजी-16-सीएफ-8839 को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ में अपराध दर्ज कर मामले की पता साजी में पुलिस लग गई ।

Ambikapur: खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री लेंगे विभागीय बैठक, पीडीएस व धान खरीदी पर करेंगे चर्चा

मामले में थाना स्तर पर दो टीम का गठन किया गया व मुखबिरों एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर  पतासाजी में जुटे। आरोपी बाबूलाल पिता मेरसाय उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बुंदेली थाना झगराखाड की पहचान कर घेराबंदी कर पकडा गया।

Koreya: पूर्व अपर कलेक्टर गिरफ्तार, आदिवासी महिला की जमीन गैर आदिवासी को बेचने का आरोप, एसपी ने की कार्रवाई

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पेण्ड्रा, मारवाही व मनेन्द्रगढ क्षेत्र में 7 मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकारा किया। आरोपी के निशान देही पर चोरी किये गये समस्त वाहन बारामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Exit mobile version