Koreya: दीपप्रज्वलन व कैंडल जलाकर मनाया 20 वां स्थापना दिवस

संजय गुप्ता@कोरिया। (Koreya) छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की पहचान दिलाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी की सोच और दूरदर्शिता के परिणाम की वजह से ही आज देश के नक्शे में 26वे राज्य के रूप में  छत्तीसग़ढ की स्थापना हुई।

(Koreya) स्थापना के 20 वर्ष  पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो रहा। जिस की खुशी में भारतीय जनता पार्टी मनेन्द्रगढ़ मण्डल द्वारा बीते रविवार शाम 7 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 73 में स्थित पंडित दीनदयाल (Koreya) उपाध्याय चौक में पार्टी के  कार्यकर्ताओ के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं कैंडल जलाकर  भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, माननीय अटलबिहारी बाजपेयी जिंदाबाद के गगनभेदी नारो की गुंजायमान हुआ। इस अवसर पर  वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य मौजूद रहे।

Chhattisgarh: विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा पहुंचे गौरेला, पत्रकार वार्ता में होंगे शामिल, हो सकता है बड़ा खुलासा!

Exit mobile version