Korba: ग्रामीणों की उड़ी रातों की नींद, जंगली हाथियों के दहशत के बीच रतजगा करने को विवश गांववाले…वन विभाग करा रहा मुनादी

कोरबा। (Korba) जंगली हाथियों की दहशत कोरबा और कटघोरा वन मंडल ले इलाकों में जारी है. जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र पसान में इन दिनों 43 जंगली हाथियों का एक दल गांव के समीप विचरण कर रहा है. दहशत इतनी है कि ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं. वन अमला भी मुनादी कराकर जान माल की हानि को रोकने के प्रयास में है.

Chhattisgarh: विधानसभा में हंगामा, सभी सांसद निलंबित…धान उठाव पर खाद्य मंत्री ने कहा-524 करोड़ का नुकसान, तो पूर्व मुख्यमंत्री ने 900 करोड़ से अधिक का बताया नुकसान, फिर विपक्ष का वर्कआउट

पिछले लगभग 1 हफ्ते से वन परीक्षेत्र पसान के अलग-अलग गांव के आस पास हाथियों का दल विचरण कर रहा है. खासतौर पर देर शाम और रात को हाथियों का दल गांव के समीप पहुंच जाता है. वन अमला लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार गांव में मुनादी करा रहा है.

Chhattisgarh: शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा विधानसभा में गूंजा, रेणु जोगी के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा- सहारा इंडिया पर सरकार का कोई वित्तीय नियंत्रण नहीं

टॉर्च से हाथियों को देख ग्रामीणों को उस तरफ नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है. इस संबंध में कटघोरा डीएफओ शमा फारुखी का कहना है कि हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है. हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि हाथियों को गांव से दूर रखा जाए. मुनादी के साथ ही सभी कारगर उपाय किए गए हैं.

Exit mobile version