कोरबा ट्रिपल मर्डर केस… पैसों की लालच में तांत्रिक सहित 6 ने मिलकर 3 की हत्या

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सामने आया ट्रिपल मर्डर केस बेहद सनसनीखेज और चौंकाने वाला है। तांत्रिक विद्या के नाम पर करोड़ों रुपए कमाने का लालच देकर कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में कोरबा पुलिस ने बिलासपुर के तांत्रिक आशीष दास समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, तांत्रिक आशीष दास ने 5 लाख रुपए को तंत्र-मंत्र के जरिए ढाई करोड़ बनाने का झांसा दिया था। इसी लालच में आरोपियों ने बरबसपुर स्थित अशरफ मेमन के स्क्रैप यार्ड में अनुष्ठान के दौरान वारदात को अंजाम दिया। सबसे पहले बलौदाबाजार निवासी नीतीश कुमार को कमरे में बुलाकर नायलॉन रस्सी से गला घोंटकर मार दिया गया। इसके बाद कबाड़ी कारोबारी अशरफ मेमन और फिर सुरेश साहू की हत्या की गई।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि कमरे की दीवार में एक छेद किया गया था, जिसमें बाहर खड़े आरोपी रस्सी डालकर अंदर से मिले इशारे पर खींचते थे। पीड़ितों के मुंह में नींबू रखा गया था, ताकि वे शोर न मचा सकें। तांत्रिक अनुष्ठान के वक्त अशरफ के पास 4 लाख और सुरेश साहू के पास 1 लाख रुपए मौजूद थे।

हत्या का खुलासा तब हुआ, जब अशरफ मेमन का बेटा लंबे समय तक पिता के बाहर न आने पर कमरे तक पहुंचा। दरवाजा खुलते ही तीनों शव मिले और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान अशरफ मेमन (47), सुरेश साहू और नीतीश कुमार के रूप में हुई है।

कोरबा एएसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि तांत्रिक आशीष दास, राजेंद्र जोगी, केशव सूर्यवंशी, अश्वनी कुर्रे, संजय साहू और भागवत प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से नायलॉन रस्सी, तंत्र सामग्री, मोबाइल, बाइक, स्कूटी, इनोवा कार और नकदी जब्त की गई है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Exit mobile version