कोरबा। शहर से लगे उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई है. वहीं बाइक सवार 2 लोग घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, कुकरीचोली निवासी मेमन लाल कंवर अपने दो दोस्त अमन और जसदेव के साथ सोमवार को केरा कछार गांव गया था. शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात को ही तीनों वापस लौट रहे थे. तीनों केरा रोड पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही ऑटो से इनके बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में मेमन लाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अमन और जसदेव बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तीनों को अस्पताल भेजा था. जहां डॉक्टरों ने मेमन को मृत घोषित कर दिया .