अविनाश कर्ष@कोरबा। आबकारी विभाग कोरबा के अधिकारी और कुछ कर्मचारी कटघोरा ब्लॉक के ग्राम पतरापाली पहुंचे। यहां वह उन लोगों के यहां छापा मारने आए थे जो कथित रूप से महुआ शराब बनाया करते थे।
बोलेरो वाहन से गए आबकारी के बीट प्रभारी विक्रम सिंह और तीन अन्य सहयोगीयों को ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों का कथन था कि उन्हें आबकारी विभाग के लोग बेवजह परेशान करते हैं।
ग्रामीणों के आक्रामक रूख को देखते हुए आबकारी अधिकारियों को कटघोरा पुलिस को सूचा देना पड़ा। कटघोरा पुलिस और 112 की टीम जब ग्राम पतरापाली पहुंची तब तक ग्रामीण बोलेरो को घेर रखे थे। ग्रामीण इतना उत्तेजित थे कि यदि पुलिस टीम के पहुंचने में थोड़ा और विलंब होता तो वह आबकारी विभाग की गाड़ी को आग के हवाले भी कर देते ।