Korba: लैंको पावर प्लांट में हादसा ठेका श्रमिक की मौत, मजदूरों में आक्रोश, धरना प्रदर्शन जारी, मिडिया कर्मियों को अंदर जाने से रोका जा रहा

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत लैंको पावर प्लांट में शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे संयंत्र में हादसा हो जाने की वजह से एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि ठेका श्रमिक की मौत को लेकर मजदूरों में आक्रोश फूट पड़ा है और मजदूर की मौत के मामले को लेकर ठेका श्रमिकों ने संयंत्र के भीतर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना प्रदर्शन की कवरेज करने जाने वाले मिडिया कर्मियों को लैको प्रबंधन द्वारा अंदर जाने से रोका जा रहा हैं। कोथारी निवासी युवक 18 मीटर उपर बायलर में काम कर रहा था । अचानक वो गिर पडा बेहोशी के हालत में निजी अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया  वही परिजनों ने एक करोड के मुआवजे की मांग की है।

Exit mobile version