भाजपा मंडल महामंत्री ने डॉक्टर के साथ की मारपीट…दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले में भाजपा मंडल महामंत्री की दंबगई देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जेपी सर्जिकल हॉस्पिटल का है। यहां महामंत्री का किसी बात को लेकर डॉक्टर से बहस हो जाता है..मामला इतना आगे बढ़ जाता है कि भाजपा महामंत्री डॉक्टर ते साथ मारपीट करने लगे…जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी..और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई..वहीं अस्पताल प्रबंधन जहा मारपीट का आरोप लगा रहा है… वहीं भाजपा नेता ने कहा कि एक मरीज के साथ हो रहे अन्याय का विरोध करने पर विवाद की स्थिति निर्मित हुई।

फिलहाल, दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..इधर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर मौके का जायजा लिया…मारपीट के वीडियो की जांच की जा रही है…

Exit mobile version