Korba: कटघोरा वनमंडल के जंगल में एक बार फिर पहुंचा 49 हाथियों का दल, गजराज की दस्तक से दहशत में ग्रामीण, सूचना मिलते ही वन विभाग अलर्ट

कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल में लंबे समय से हाथी जमे हुए हैं। हाथी अलग-अलग इलाकों में विचरण कर रहे हैं। क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। अब कटघोरा वनमंडल के जंगल में एक बार फिर 49 हाथियों का दल पहुंच गया है। हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है

Durg: दंपत्ति ने एक साथ फांसी लगाकर की खुदकुशी, एक ही फंदे पर मिला शव, आर्थिक तंगी और भैया व भाभी के द्वारा परेशान करने की बात सुसाइड नोट में लिखा

हाथियों का दल जटगा और ऐतमानगर रेंज में अलग-अलग दल में घूम रहे हैं। हाथियों के गांवों के करीब पहुंचने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग अलर्ट हो गया। वन कर्मचारी हाथियों की निगरानी भी कर रहे हैं। फिलहाल हाथियों का यह दल जंगल जटगा क्षेत्र में मौजूद है।

Exit mobile version