लाखों के कर्ज तले डूबी महिलाएं…4 दिनों से धरने पर बैठी…कर्ज माफ करने की कर रही मांग…धरना स्थल पर पुलिसकर्मियों ने घसीटा

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। छत्तीसगढ़ के सिविल लाइन थाना इलाके के तानसेन चौक पर महिलाओं का आंदोलन जारी है, जहां वे पिछले 4 दिनों से बैंकों से कर्ज माफ करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठी हैं। इन महिलाओं का आरोप है कि फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा उन्हें ठगा गया है और अब उन पर लाखों रुपए का कर्ज चढ़ गया है।

देर रात पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जबरन बीमार महिलाओं को एंबुलेंस में भरने की कोशिश की। इस दौरान महिलाओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई, जिसके परिणामस्वरूप कई महिलाओं को चोटें आईं। महिलाओं का आरोप है कि उन्हें महिला पुलिसकर्मियों के बजाय पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा घसीटते हुए एंबुलेंस में डाला गया। यह घटना पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच तनाव को दर्शाती है, जो कर्ज माफी की अपनी मांग को लेकर संघर्षरत हैं।

Exit mobile version