कोलकाता रेप-मर्डर केस, देशभर में सड़कों पर डॉक्टर, OPD भी बंद

नई दिल्ली। कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के बाद पूरे देश में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं…अस्पतालों में सन्नाटा छाया हुआ है…. कई अहम जिम्मेदारियां संभालने वाले रेजिडेंट डॉक्टर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं…इस बीच आज से रेजिडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी भी बंद रखने का फैसला किया है…

बता दें कि…फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशनने 13 अगस्त यानी आज से देशव्यापी विरोध के साथ ओपीडी और वैकल्पिक सेवाओं को बंद करने का आह्वान किया है….दरअसल, 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था. इसके बाद से ही डॉक्टर मामले में पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 31 वर्षीय पोस्टग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर के साथ 8 अगस्त की रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने चेस्ट मेडिसिन विभाग के सेमिनार हॉल में द्वितीय वर्ष की छात्रा का अर्धनग्न शव बरामद किया था, जिस पर कई चोटों के निशान थे.

Exit mobile version