छत्तीसगढ़सूरजपुर

जानिए क्यों मरीजों के परिजनों ने डॉक्टर के साथ की मारपीट, पूरी घटना CCTV में कैद

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में रंगो के पर्व होली में उस वक्त भंग पड़ गया, जब कुछ लोगों ने जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की यह पूरी घटना अस्पताल के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमे लोग पुलिस के सामने डॉक्टर से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल जिला अस्पताल के केजुवल्टी ड्यूटी में डॉक्टर अनीश सिंह मरीजों का उपचार कर रहे थे। इसी दरमियान उनके साथ कुछ लोगों ने अस्पताल के अंदर ही मारपीट कर दी।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 2 बजे से 8 बजे तक उनकी केजुवल्टी ड्यूटी थी। इस दौरान कुछ लोग अस्पताल आये और मरीज का इलाज हमारे हिसाब से करो कहते हुए उनसे मारपीट शुरू कर दिए। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है। शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 186, 353 एक्ट्रो सिटी एक्ट एवं छत्तीसगढ़ चिकित्सक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।

Related Articles

Back to top button