संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के कुरुद थाने में भाजयुमो जिला अध्यक्ष सहित 200 लोगो के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस ने कुल 7 अलग अलग धाराओं के तहत अपराध कायम किया है. इन धाराओं में सरकारी दफ्तर में तोड़फोड़ की गई. बिना अनुमति प्रदर्शन और सरकारी काम मे खलल जैसे आरोप है.
दरअसल बीते 18 जुलाई को भाजयुमो ने राज्य सरकार के 25सौ के बेरोजगारी भत्ते के चुनावी वादों का मुद्दा उठाया और अभी तक वादा पूरा नही करने का आरोप लगाते हुए कुरुद एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. मौके पर पुलिस के साथ जमकर धक्का मुक्की हुई थी और दफ्तर में टूट फुट भी हो गई थी, इसी मामले में तहसीलदार की शिकायत पर ये अपराध कायम किया गया है। फिलहाल किसी भी धारा में गिरफ्तारी नही की गई है।