Kisan Sangh reached collectorate: परेशान किसान इन मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, कही ये बात

ललित सिंह ठाकुर@राजनांदगांव। (Kisan Sangh reached collectorate) जिला किसान संघ के द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। अपने ज्ञापन में जिला किसान संघ में कहा है कि किसानों का खेती कार्य शुरू हो गया है और समितियों में खाद की किल्लत है, जिससे किसान समितियों के चक्कर लगाकर थक गए हैं, वहीं फसल को भी नुकसान हो रहा है। किसानों ने कहा कि खाद के लिए सोसाइटी में पंजीयन कराने के बाद पंजीयन तिथि समाप्ति तक खाद नहीं मिलता है तो उन्हें दोबारा पंजीयन कराना पड़ रहा है, जिससे उन्हें बार-बार सोसाइटी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, (Kisan Sangh reached collectorate)वहीं किसानों ने आवारा पशुओं पर प्रतिबंध लगाने की बात भी कही है। किसानों का कहना है कि रोका छेका योजना होने के बाद भी आवारा मवेशी गांव में घूम रहे हैं और फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं।’

Raman Singh’s Tweet: युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कसा तंज, कहा- युवाओं को ना रोजगार मिला, ना बेरोजगारी भत्ता, सिर्फ घोषणा पत्र तक सीमित है वादे

(Kisan Sangh reached collectorate)जिला किसान संघ के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे किसानों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से वर्ष 2017 के बचे किसानों का कर्ज माफ करने और मौसम को देखते हुए अकाल घोषित करने की मांग शासन से की है। वहीं किसानों को डीजल आधे रेट पर उपलब्ध कराने भी ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों वर्ष 2019 -20 की राशि प्रदाय करने की मांग की है।  किसानों का कहना है कि अब तक फसल बीमा की राशि उपलब्ध नहीं हुआ है। मांगे जल्द पूरी नहीं होने पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Exit mobile version