सहेली के साथ स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण, पुलिस ने शुरू की नाकेबंदी

जशपुर। सहेली के साथ स्कूल जा रही छात्रा का कार सवार अज्ञात आरोपितो ने अपहरण कर लिया है। छात्रा को आरोपितो के चुंगल से छुड़ाने के लिए पुलिस ने नाका बंदी शुरू कर दी हैै। घटना छत्तीसगढ़ और झारखंड की अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित लोदाम चौकी क्षेत्र कोई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के एक गांव के सरकारी हायर सेकेण्डरी स्कूल मे कक्षा 11 वीं की छात्रा है। बुधवार की सुबह लगभग पौने 10 बजे, घर से अपनी एक सहेली के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी। पीड़ित छात्रा की सहेली ने पुलिस को बताया कि स्कूल से लगभग पांच सौ मीटर की दुरी पर एक स्लेटी रंग की बड़ी कार उनके पास आ कर रुकी और उसमे से अज्ञात लोग बाहर निकले। अज्ञात आरोपित ने छात्रा का हाथ पकड़ कर, उसे कार के अंदर खींचने लगे।

पीड़ित छात्रा ने उसका विरोध किया लेकिन आरोपितो ने जबरदस्ती खिंच कर, पीड़िता को कार मे धकेल कर बैठा लिया और मौक़े से भाग निकले। पीड़िता की सहेली ने घटना की जानकारी स्कूल मे दी इसके बाद स्कूल प्रबंधन सकते मे आए, स्कूल के शिक्षकों ने घटना की जानकारी छात्रा के स्वजनों और पुलिस को दी। पुलिस ने सभी संभावित मार्गो पर नाकबंदी कर वाहनो की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही पीड़िता को बरामद कर, आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version