ChhattisgarhStateNews

खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025: छत्तीसगढ़ मलखंब टीम ने जीते दो स्वर्ण पदक, बढ़ाया राज्य का गौरव

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला मलखंब टीम चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है। महिला मलखंब टीम ने 80.60 अंक हासिल किए, वहीं पुरुष मलखंब टीम ने 124.55 अंक लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इन उपलब्धियों से छत्तीसगढ़ का नाम खेल के क्षेत्र में एक बार फिर ऊंचा हुआ है।

मलखंब, जो कि भारत का एक प्राचीन और विशिष्ट खेल है, छत्तीसगढ़ में भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी “मन की बात” कार्यक्रम में प्रमुखता से बताया है। पिछले वर्ष दीव में हुए खेलो इंडिया बीच गेम्स में भी छत्तीसगढ़ की मलखंब टीम ने पूरे भारत के खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर स्वर्ण पदक जीता था, जिससे राज्य की पदक तालिका में शीर्ष स्थान सुनिश्चित हुआ था।

छत्तीसगढ़ के मलखंब खिलाड़ी अपनी मेहनत और समर्पण से देश में मलखंब के राजा बनने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। यदि भविष्य में मलखंब को ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाता है, तो छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।

अब तक छत्तीसगढ़ की मलखंब टीम ने कुल 12 स्वर्ण और 6 रजत पदक हासिल किए हैं, यानी कुल 18 पदकों की शानदार उपलब्धि। इस सफलता के पीछे खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों और छत्तीसगढ़ मलखंब संघ के पदाधिकारियों का अथक प्रयास है, जिन्होंने खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

हालांकि, इस सफलता के बावजूद खिलाड़ियों को अभी भी पर्याप्त संसाधन और आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है। मलखंब के प्रशिक्षण और विकास के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इनडोर और आउटडोर स्टेडियम की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है। बेहतर सुविधाएं मिलने पर छत्तीसगढ़ के युवा मलखंब खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button