राखी के पहले खाकी का तोहफा, गुम 203 मोबाइल लौटाकर रायगढ़ पुलिस ने दिया मोबाइल धारकों को रक्षाबंधन का उपहार

 

नितिन@रायगढ़। शहर व जिले से गुम तथा चोरी हुए मोबाइलों को ट्रेस कर रिकव्हर करने की कार्यवाही में रायगढ़ साइबर सेल की भूमिका बेहद सराहनीय रही है।

साइबर सेल के गठन के पश्चात साइबर सेल की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशन पर अब तक रिकॉर्ड 1600 से अधिक गुम और चोरी हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया गया है । अब तक रिकव्हर किये गये गुम मोबाइलों का बाजार मूल्य आंका जाए तो करीब पौने दो करोड रुपए के आसपास होगी।

हालाकि जिले में साइबर सेल तथा थाना,चौकी को गुम और चोरी मोबाइलों के संबंध में लगातार आवेदन प्राप्त हो रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के द्वारा साइबर सेल की टीम को उनके दैनिक कार्यों के साथ गुम और चोरी हुए मोबाइलों के खोजबीन की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है । 

इसके बाद एडिशनल एस पी संजय महादेवा तथा एसडीओपी धरमजयगढ़/सायबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल और उनकी टीम ने विगत 3 महीनों पहले गुम या चोरी हुए 203 मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता हासिल की है। जिसका *वर्तमान बाजार मूल्य करीब 31 लाख 28 हजार रुपए है* । 

सायबर सेल में इन मोबाइलो की जप्ति छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा सीमावर्ती मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल बिहार से रिकवर किया गया है। रिकवर किए गए मोबाइलों में कई महंगे सेट आईफोन,वीवो, रेडमी, सैमसंग, और रियलमी कम्पनी के है।

आज पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी रायगढ़ रेंज रायगढ़ राम गोपाल गर्ग एवं एसएसपी  रायगढ़ सदानंद कुमार व उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडबलू) श्रीमती निकिता तिवारी के द्वारा रिकवर किए गए 203 मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को लौट कर उन्हें “राखी के पहले राखी तोहफा” दिया गया है । पुलिस ने मोबाइल लौटाते हुये उनके मलिकों को मोबाइल संभाल कर रखने और दोबारा नहीं गुमाने को कहा गया।

Exit mobile version