Khairagarh by-election: जनरैल सिंह ने चुनाव प्रभारी का पद छोड़ा, चुनाव से पहले JCCJ में बिगड़ा माहौल, पत्र लिखकर कही ये बात

रायपुर। खैरागढ़ उपचुनाव के लिए जेसीसीजे ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। स्वर्गीय देवव्रत सिंह के बहनोई नरेंद्र सोनी को उम्मीदवार बनाया गया है। उम्मीदवार की घोषणा के साथ ही पार्टी में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। नरेंद्र सोनी के नाम की इधर पार्टी ने घोषणा की, कुछ देर बाद पार्टी के चुनाव प्रभारी जनरैल सिंह ने पद छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र सोनी को उम्मीदवार बनाए जाने से वह हताश और खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि अन्य अच्छे लोग चुनाव लड़ने के लिए उपलब्ध हैं।

National: आखिर किसकी गलती से पाकिस्तान में गिरा BrahMos मिसाइल ? शक के दायरे में ग्रुप कैप्टन रैंक के अधिकारी

चुनाव प्रभारी सरदार जरनैल सिंह ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि

खैरागढ़ उपचुनाव के लिए आपने मुझे चुनाव प्रभारी बनाया है, किन्तु आपकी ओर से चयनित प्रत्याशी नरेंद्र सोनी मेरी और हम सभी कार्यकर्ताओं की भावनाओं के विपरीत है। अगर हमारे पूर्व विधायक स्व. देवव्रत सिंह के परिवार में उनकी लड़की या उनकी बहनों में से किसी एक को अपना प्रत्याशी बना सकते तो सही मायनों में उनको सच्ची श्रद्धांजलि होती।’

स्वर्गीय देवव्रत सिंह के बहनोई है अधिवक्ता नरेंद्र सोनी

अब से कुछ देर पहले ही JCCJ ने अधिवक्ता और स्व. देवव्रत सिंह के बहनोई नरेंद्र सोनी को उम्मीदवार बनाया है। राजा देवव्रत सिंह ही यहां से विधायक थे और उनके निधन के बाद ही यह सीट खाली हुई है।

Exit mobile version